ओबीसी के आरक्षण को धक्का न लगने दिया जाय : डॉ. जितेन्द्र कटरे

???? संख्या के आधार पर 50 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग

 

गोंदिया :- 2 अगस्त2025 को महाराष्ट्र की सरकार ने मराठा समाज को खुश करने के लिए आरक्षण देने का जीआर निकाला है जिसमें ओबीसी समाज के आरक्षण से मराठा समाज को आरक्षण देने की बात कही गई है ।जिसके कारण ओबीसी समाज आक्रोशित है और ओबीसी समाज का कहीपर भी नुकसान न हो इसलिए 19 अगस्त 2025 को गोंदिया जिला कांग्रेस कमेटी के ओर से गोंदिया में मोर्चा निकालकर ओबीसी एवम् एसटी समाज के साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध ओबीसी एवं आदिवासी समाज के सम्मान में कांग्रेस कमेटी मैदान में ऐसे नारे देकर ओबीसी विरोधी महाराष्ट्र सरकार का निषेध करने हेतु मोर्चा निकाला गया जिसका नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिलीपभाऊ बनसोड़ प्रदेश कांग्रेस पूर्व सचिव पी.जि.कटरे ,प्रदेश कांग्रेस पूर्व सचिव अमर वराडे ,प्रदेश प्रतिनिधि डॉ.झामसिंग बघेले,जिला कांग्रेस ओबीसी विभाग अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कटरे,प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग उपाध्यक्ष विमलताई कटरे ,जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम बाबा कटरे,महिला कांग्रेस अध्यक्षा वंदनाताई काड़े,गोंदिया शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक चौधरी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अशोक गप्पू गुप्ता,प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग संगठक भूमेश्वर शेंडे के नेतृत्व में मोर्चा निकालकर गोंदिया के उपविभागीय अधिकारी कार्यालय के समक्ष आंदोलन किया गया.

आंदोलन स्थल से दिलीपभाऊ बंसोड ने संबोधित करते हुए कहा कि मराठा समाज आर्थिक रूप से समृद्ध है वे शिक्षा और नौकरी की श्रेणी में भी है राज्य में ओबीसी वर्ग की अन्य जाति बहोत कमजोर और अशिक्षित है और उनमें 27 प्रतिशत आरक्षण होने के बावजूद विकास नहीं हो रहा है ऐसे में मराठा समाज को ओबीसी के दायरे में लाकर आरक्षण दिया गया तो उसका पूरा लाभ मराठा समाज को होगा और ओबीसी समाज पिछड़ा का पिछड़ा रह जाएगा इसलिए मराठा समाज को ओबीसी का आरक्षण न दिया जाए ऐसा संबोधित करते हुए कहा कि अनुसूचित जनजातियों में मूल आदिवासी समुदाय पिछड़ा है और आर्थिक या शैक्षिक रूप से उन्नत नहीं हुआ है बंजारा समुदाय एनटी व्हीजेएनटी का लाभ ले रहा है ऐसे में बंजारा समाज को अनुसूचित जनजातियों में शामिल करने का अर्थ है मूल आदिवासी को आरक्षण से वंचित करना इसलिए बंजारा समुदाय को अनुसूचित जनजातियों में शामिल नहीं किया जाना चाहिए ऐसा हुआ तो कांग्रेस सड़कपर उतरकर तीव्र आंदोलन करेगी।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र कटरे ने आंदोलन स्थल से संबोधित करते हुए कहा कि 2014 से ही बीजेपी की सरकार ओबीसी के आरक्षण को खत्म करने की साजिश कर रही है परिणाम स्वरूप आज पिछले 5 वर्षों से राज्य के अंदर महानगरपालिका, नगर पालिका एवं नगर पंचायत के चुनाव रोके गए हैं 2022 में हुए जिला परिषद के चुनाव में ओबीसी के आरक्षण को खत्म कर ओबीसी समाज के आरक्षण पर कुठराघात किया गया और फिर मराठा समाज जैसे उन्नत समाज को राज्य में आरक्षण देकर ओबीसी के आरक्षण को कम करने की साजिश हो रही है इसके खिलाफ पूरी कांग्रेस ओबीसी समाज के साथ खड़ी रहकर आंदोलन करेगी ऐसा कहते हुए गोंदिया जिले में आयोजित 21 सितंबर के आंदोलन में सभी ओबीसी समाज के कार्यकर्ताओं एवम् नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान करते हुए ओबीसी समाज को संख्या के आधार पर 50 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की। 

आंदोलन स्थल से पी.जी.कटरे, अमर वराडे, डॉ.झामसिंह बघेले,पुरुषोत्तम कटरे, विमलताई कटरे,गप्पू गुप्ता, अशोक चौधरी, वंदनाताई काड़े,गंगाधर परशुरामकर, ऊषाताई मेंढे आदी ने सभा को संबोधित किया।इस अवसर पर राधेलाल पटले, डेमेंद्र राहंगडाले,इशूलाल भालेकर, जमील खान, योगेश अग्रवाल, पप्पू पटले, विनाताई कटरे , ऊषाताई मेंढे,ऊषाताई शहारे,अनिताताई मुनेश्वर,कविता कापगते, जहीरभाई अहमद, देवकांत पटले ,जगदीश चूटे, भोजराज जैतवार ,जीवन शरणागत, योगेंद्र कटरे, टी .बी. कटरे ,मधुसूदन दोनोंडे, माणिकचंद मेडे, सोमचंद पटले,अजय राहंगडाले आदी बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment